विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह ने कांग्रेस के गढ़ गुना में किया रोड शो

मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस के अजेय माने जाने वाले गढ़ गुना में 'रोड शो' किया;

Update: 2018-10-10 00:27 GMT

गुना। मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस के अजेय माने जाने वाले गढ़ गुना में 'रोड शो' किया। 

श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश पदाधिकारी भी रोड शो के लिए इस्तेमाल किए गए रथनुमा वाहन में सवार थे। ढोल लगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच रो शो के दौरान श्री शाह हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखायी दिए। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के परंपरागत गुना संसदीय क्षेत्र में श्री शाह के पहुंचने पर हवाई पट्टी पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से वाहन में सवार होकर वे हनुमान चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। इसके बाद वे रथनुमा वाहन में सवार होकर आम लोगों से मिलने के लिए निकल पड़े। 

भाजपा अध्यक्ष का 'रोड शो' हनुमान चौराहे से शुरू होकर हाट रोड, नीचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चैराहा, लक्ष्मीगंज, मानस भवन मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग होते हुए पुराने बस स्टैण्ड पहुंचा। यहां पर रोड शो संपन्न होने के बाद वे हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए। श्री गुना से ग्वालियर रवाना हो गए।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दो नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकनपत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। सभी सीटों के लिए मतदान एकसाथ 28 नवंबर को होगा और 11 दिसंबर को मतों की गणना के साथ ही नयी सरकार काे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। 

मध्यप्रदेश में वर्ष 1993 से लेकर 2003 तक कांग्रेस की सरकार रही थी। बिजली, सड़क और पानी के मुख्य मुद्दों को लेकर 2003 के विधानसभा चुनाव में श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से कांग्रेस इस राज्य में अभी तक सत्ता में नहीं आ पायी। 

इस बार भाजपा जहां राज्य में लगातार चौथी बार सत्ता बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे आगे रखकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। साफ्ट हिंदुत्व की छवि के साथ श्री गांधी राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा विंध्य, महाकौशल और उत्तरी अंचल का दौरा कर चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News