​​​​​​​ राज्यसभा में भाजपा ने अपने सांसदों के लिये व्हिप जारी किया

 भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्यसभा में अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर आज तथा गुरुवार को सदन में मौजूद रहने को कहा है।;

Update: 2017-02-08 11:25 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्यसभा में अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर आज तथा गुरुवार को सदन में मौजूद रहने को कहा है। बजट सत्र के पहले चरण के दो ही दिन शेष है और राज्यसभा में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना है तथा सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी आने हैं।

सूत्रों के अनुसार इसी के मद्देनजर पार्टी ने राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों को तीन पंक्ति वाला एक व्हिप जारी करते हुय उन्हें प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में माैजूद रहने को कहा है। गौरतलब है कि राज्यसभा की मौजूदा संख्या 245 है जिसमें भाजपा के 56 और कांग्रेस के 60 सांसद हैं।

इस बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री के जवाब का समय इस तरीके से निर्धारित किया गया है कि यह समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सांसदों की अनुपस्थिति में हो क्योंकि दाेनों पार्टियों के सांसद उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। राज्यसभा में सपा 19,बसपा 06, अन्ना द्रमुक 13,तृणमूल कांग्रेस 11,बीजू जनता दल 08,जदयू 10 और माकपा के 08 सांसद हैं। 
 

Tags:    

Similar News