बागवानी के शौक में वृद्ध ने 32 डिसमिल जमीन को बना डाला गार्डन

विजयलक्ष्मी खत्री ने 61 वर्ष की उम्र में अपने बंगले के खाली पड़े 32 डिसमिल भूमि को अत्यंत सुंदर एवं हरा भरा गार्डन बना डाला;

Update: 2018-03-16 12:31 GMT

सैकड़ों प्रजाति के फूल लोगों को करते हैं आकर्षित
पेण्ड्रा।  विजयलक्ष्मी खत्री को बागवानी शौक ऐसा है कि उन्होंने 61 वर्ष की उम्र में अपने बंगले के खाली पड़े 32 डिसमिल भूमि को अत्यंत सुंदर एवं हरा भरा गार्डन बना डाला है जिसमें 15 कलर के तो गुड़हल के फूल सहित सैकड़ों प्रजाति व कलर के फूल के पौधे हैं।

पेण्ड्रा से गौरेला मुख्य मार्ग पर 61 वर्षीय विजयलक्ष्मी खत्री पति रमेश खत्री रहती हैं। वैसे तो वे गृहिणी हैं और घर का सारा काम स्वयं करती हैं परंतु उनके बागवानी के शौक ने उनके 32 डिसमिल के घर को गार्डन बना दिया है। अपने घरेलू काम के साथ ही वे पूरे समय गार्डन की देखरेख भी करती हैं।

उन्होंने अपने गार्डन में 15 रंगों के गुड़हल, तीन रंग के कमल, 14 रंगों के बड़े गुलाब के अलावा 6 रंग के बटन गुलाब व 6 प्रकार के दो रंगी गुलाब तथा बेल गुलाब लगाए हैं। अन्य प्रजातियों में उनके गार्डन में 8 रंगों के डहलिया, कई रंग के गेंदाए कई प्रकार के क्रोटन, वाटर प्लांट, पिटोनिया, डैन्थस, एक्टर हाइना, गजेनिया, सदाबहार, पैंजी जैसे कई प्रकार के सीजनल प्लांट्स, मिनी चांदनी, आस्ट्रेलियन अमरूद, बिना भेज वाले अमरूद, क्रिसमस ट्री, कार्पेट घास, लेह लद्दाख के रबर प्लांट इत्यादि सहित कई प्रजातियां विजयलक्ष्मी खत्री के छोटे से गार्डन में ही देखने को मिल जाती है।

अपने घरों में गार्डन का शौक रखने वालों की भी वे गार्डन बनाने में पूरा सहयोग करती हैं। उनका यह जुनून देखकर उनके इस कार्य में उनके पति रमेश खत्री भी उनका पूरा सहयोग करते हैं।

Tags:    

Similar News