सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के मामले में तुर्की ने की आठ संदिग्धों की पहचान

तुर्की ने राजधानी इस्तांबुल स्थित दूतावास में लापता हुए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के मामले में 15 में से आठ संदिग्धों की पहचान कर ली है;

Update: 2018-10-11 16:47 GMT

अंकारा। तुर्की ने राजधानी इस्तांबुल स्थित दूतावास में लापता हुए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोग्गी के मामले में 15 में से आठ संदिग्धों की पहचान कर ली है। 

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु के हवाले से कहा  खाशोग्गी जिस समय इस्तांबुल दूतावास में थे तो 15 सऊदी लोगों ने दूतावास में प्रवेश किया था। तुर्की की पुलिस ने आठ सऊदी संदिग्धों की विस्तृत जानकारी जारी की है जिसमें कई अधिकारी भी शामिल हैं।

सऊदी अरब का वाशिंग्टन पोस्ट के लिए काम करने वाला पत्रकार खाशोग्गी दो अक्टूबर को तुर्की महिला के साथ दूसरी शादी करने संबंधी दस्तावेजों के काम के लिए सऊदी के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास गया था। 

अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार खाशोग्गी की दूतावास परिसर में ही हत्या कर दी गयी। सऊदी अधिकारियों ने हालांकि इसे आधारहीन करार दिया है।

सऊदी अरब ने बुधवार को तुर्की की मांग के बाद उसके विशेषज्ञों और अधिकारियों को दूतावास का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया। 

Full View

Tags:    

Similar News