बास्केटबॉल क्लस्टर-2 में युगांतर चैंपियन
युगांतर पब्लिक स्कूल की बास्केटबॉल टीम सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर-2 टूर्नामेंट के बालक वर्ग के फाइनल मैच में रवीन्द्र विद्या निकेतन;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-10 17:49 GMT
राजनांदगांव। युगांतर पब्लिक स्कूल की बास्केटबॉल टीम सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर-2 टूर्नामेंट के बालक वर्ग के फाइनल मैच में रवीन्द्र विद्या निकेतन को 43-22 से तथा बालिका वर्ग के फाइनल मैच में मदर्स पब्लिक स्कूल को 26-14 से हराकर विजेता के खिताब पर पुन: कब्जा किया है। यह लगातार युगांतर की हर साल की तरह बड़ी जीत रही।
इस आधार पर युगांतर की टीम नेशनल सीबीएसई बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, चेयरमैन विनय डड्ढा, युगांतर ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी, एकेडमिक हेड शैलजा एम नायर, खेल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, टीम कोच साई के राजेश्वर राव, टीम मैनेजर नवनीत द्विवेदी ने बधाई दी है।