राजस्थान में वंदे भारत लोको पायलटों ने ट्रैक पर अवरोध देखकर ट्रेन रोकी, बड़ा हादसा टला

उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के सतर्क लोको पायलटों ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर गिट्टी और खड़ी छड़ें देखने के बाद समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया;

Update: 2023-10-03 05:48 GMT

नई दिल्ली/जयपुर। उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के सतर्क लोको पायलटों ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर गिट्टी और खड़ी छड़ें देखने के बाद समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को गंगरार और सोनियाना रेलवे स्टेशन के बीच, लोको पायलटों ने रेलवे ट्रैक पर गिट्टी और ऊर्ध्वाधर लोहे की छड़ें देखीं, उन्‍होंने आपातकालीन ब्रेक लगाए और ट्रेन को बाधा तक पहुंचने से पहले रोक दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि गिट्टियां 20 से 25 मीटर तक फैली हुई थीं और यह घटना सुबह करीब 9.55 बजे हुई।

घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई और गंगरार पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अगर ट्रेन लोहे की खड़ी छड़ों तक पहुंचने से पहले नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। छह मिनट की देरी के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी दे दी गई।

इसी साल 2 जून को ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, एक मालगाड़ी और हावड़ा जाने वाली हावड़ा-एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 293 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक घायल हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News