पाकिस्तान में बस गहरी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शनिवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-29 18:00 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शनिवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गए।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार यह बस दुर्घटना मुजफ्फराबाद के शहर मे हुई है। बस में बैठ यात्री रावलपिंडी से चाकोठी गांव जा रहे थे।
बस दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।