मध्यान्ह भोजन पंजी में 8 बच्चों की अधिक उपस्थिति, बीईओ को नोटिस

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान तौलीपाली प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन को लेकर अनियमितता पायी थी;

Update: 2017-09-02 13:11 GMT

कोरबा।  कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान तौलीपाली प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन को लेकर अनियमितता पायी थी। उपस्थिति पंजी में दर्ज बच्चों के  अतिरिक्त 8 अधिक बच्चे मध्यान्ह भोजन पंजी में दर्ज होना पाया गया था, जिस पर बीईओ को नोटिस जारी किया गया है। 

24 अगस्त को कलेक्टर द्वारा प्राथमिक शाला तौलीपाली, विकासखण्ड कोरबा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं मिले जबकि स्कूल में 4 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से 2 शिक्षक अवकाश पर थे। सहायक शिक्षक पंचायत विष्णु बेले 8 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित हैं। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि सहायक शिक्षक पंचायत संतोष सोनवानी पुस्तक लेने चचिया गये हुए हैं। शाला के छात्र उपस्थिति पंजी एवं मध्यान्ह भोजन पंजी का अवलोकन किया गया। 

कुल दर्ज संख्या 81 में से 42 उपस्थिति दर्ज मिले एवं मध्यान्ह भोजन पंजी अनुसार कुल उपस्थित 50 मिले। इस प्रकार 8 बच्चे का अधिक उपस्थिति बताकर मध्यान्ह भोजन में अनियमितता बरतना पाया गया साथ ही पंजी में पूरे महीने के लाभान्वित बच्चों की संख्या दर्ज होना मिला जो गंभीर अनियमितता है। कलेक्टर ने इसे बीईओ के द्वारा अधीनस्थ शालाओं का नियमित निरीक्षण नहीं करना व कर्तव्य के  प्रति उदासीनता बरतना बताते हुए छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1), (2) के विपरीत पाया।

बीईओ संजय अग्रवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर जवाब परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के माध्यम से प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में व संतोषप्रद जवाब नहीं पाये जाने की स्थिति में एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की हिदायत दी गई है। 

Tags:    

Similar News