मध्यप्रदेश में रिश्तेदार ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर की हत्या 

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पांच साल की एक मासूम के साथ उसके ही एक करीबी रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-08-18 12:57 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पांच साल की एक मासूम के साथ उसके ही एक करीबी रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

आरोपी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने मासूम के कपड़ों से ही उसका गला दबाया और शव को एक गड्ढे में फेंक दिया। 

आेबेदुल्लागंज थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि मंडीदीप तहसील मुख्यालय पर आरोपी जितेंद्र (24) ने 13 अगस्त को मासूम को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन ने 14 अगस्त को बच्ची के गुम होने की सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरु की गई। 

पुलिस ने कल आरोपी के बयान संदेहास्पद लगने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने शराब के नशे में 13 अगस्त को मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने से जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News