जशपुर जिले में बदमाशों ने बैंक में लगाई सेंध
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सन्ना स्थित ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पीछे की दीवार काट कर अन्दर प्रवेश तो कर लिया लेकिन बैंक से नगद राशि अथवा अन्य सामान ले जाने मे कामयाब नहीं हो पाए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 16:35 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सन्ना स्थित ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पीछे की दीवार काट कर अन्दर प्रवेश तो कर लिया लेकिन बैंक से नगद राशि अथवा अन्य सामान ले जाने मे कामयाब नहीं हो पाए।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज कहा कि सन्ना के ग्रामीण बैंक मे पीछे की दीवार में सुराख कर अज्ञात बदमाशों ने अन्दर प्रवेश कर लिया था लेकिन बैंक के जरूरी सामानों को इधर उधर कर वे भाग गए।
उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी की सूचना पर सन्ना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।