मेडिकल घोटाले की जांच के संबंध में एसीबी ने की छापेमारी

 दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 300 करोड़ रुपये के कथित मेडिकल घोटाले की जांच के संबंध में गुरुवार को राजधानी दिल्ली के तीन स्थानों पर छापेमारी की;

Update: 2017-06-01 12:42 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 300 करोड़ रुपये के कथित मेडिकल घोटाले की जांच के संबंध में गुरुवार को राजधानी दिल्ली के तीन स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा की शिकायत के बाद हुई है।

कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर दवा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था जिसेक बाद एसीबी प्रमुख एम.के.मीणा ने मामले की जांच के आदेश दिए। एसीबी की एक टीम साक्ष्यों की तलाश में दिल्ली सचिवालय भी गई।
 

Tags:    

Similar News