चीन में अंबांग बीमा समूह के पूर्व अध्यक्ष वू झियाहुई पर जांच शुरू
चीन के शिंधाई में आज अंबांग बीमा समूह कम्पनी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष वू झियाहुई पर आर्थिक अपराध के मामले में अंतर मध्यस्थता जन न्यायालय में आराेपों पर जांच शुरू हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 16:56 GMT
बीजिंग। चीन के शिंधाई में आज अंबांग बीमा समूह कम्पनी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष वू झियाहुई पर आर्थिक अपराध के मामले में अंतर मध्यस्थता जन न्यायालय में आराेपों पर जांच शुरू हो गयी है।
न्यायालय के बयान के अनुसार यह मामला सरकार द्वारा बीमाकर्ता को नियंत्रण में लेने और उस पर आर्थिक अपराधों के मामलों का मुकदमा चलाने की घोषणा करने के एक महीने बाद सामने आया है।