13 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में दो और संदिग्ध हिरासत में
कर्नाटक पुलिस ने चामराजनगर जिले के सुलावादी गांव में किच्चूगाती माराम्मा मंदिर में दूषित प्रसाद से हुई 13 श्रद्धालुओं की मौत के सिलसिले में दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया है;
चामराजनगर। कर्नाटक पुलिस ने चामराजनगर जिले के सुलावादी गांव में किच्चूगाती माराम्मा मंदिर में दूषित प्रसाद से हुई 13 श्रद्धालुओं की मौत के सिलसिले में दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर के गोपुरम आधारशिला समारोह में भोजन करने के बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें मैसुरु और कोलेगल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी और 100 से अधिक लोग बीमार हो गये थे।
पुलिस की टीम जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है और अभी तक इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये संदिग्धों को जांच के लिए मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर ले जाया गया।
पुलिस ने हिरासत में लिए गये संदिग्धों के नाम सार्वजनिक नहीं किये हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार पहले ही घटना की जांच के आदेश दे चुकी है। राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।