2007 में सीरियाई परमाणु प्रतिष्ठान पर हमला किया था : इजरायल
इजरायली सेना ने बुधवार को 11 वर्ष पहले सीरिया में हुए हवाई हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस हमले में संदिग्ध परमाणु प्रतिष्ठान को ध्वस्त कर दिया गया था;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 21:38 GMT
जेरूसलम। इजरायली सेना ने बुधवार को 11 वर्ष पहले सीरिया में हुए हवाई हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस हमले में संदिग्ध परमाणु प्रतिष्ठान को ध्वस्त कर दिया गया था। इजरायल ने कहा कि पूर्वी दीर-अल-जौर क्षेत्र में वर्ष 2007 में 'इजरायल के अस्तित्व और पूरे क्षेत्र के लिए उभरते खतरे को समाप्त कर दिया' गया। इजरायल ने कहा कि वह रिएक्टर लगभग बनकर तैयार हो गया था।
बीबीसी के अनुसार, इससे पहले इजरायल ने कभी भी स्वीकार नहीं किया था कि वह हमले में संलिप्त था।
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा, "इजरायली युद्धक विमान ने हमला किया और छह सितंबर, 2007 को एक अघोषित परमाणु प्रतिष्ठान को ध्वस्त कर दिया।"