यातायात सुधारने टीआई के सामनेे असली चुनौती है

 नगर की बेतरतीब यातायात ने दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी कर दी है। नेशनल हाईवे किनारे स्थित होटल दुकानों में खड़ी होने वाले वाहन प्रभारी टी आई सिमगा के लिए चुनोती साबित हो रहे है;

Update: 2018-05-02 15:52 GMT

नेताओं की सिफारिश आने का सिलसिला शुरू

सिमगा। नगर की बेतरतीब यातायात ने दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी कर दी है। नेशनल हाईवे किनारे स्थित होटल दुकानों में खड़ी होने वाले वाहन प्रभारी टी आई सिमगा के लिए चुनोती साबित हो रहे है । पुलिस यातायात सुधारने वाहनों पर कार्यवाही करती है तो नेताओ की सिफारिश आ जाती है । लापरवाह वाहन चालको तथा नेताओं की सिफारिश के चलते कैसे यातायात में सुधार होगा । यही असली चुनोती टी आई के सामने है । 

सिमगा नगर नेशनल हाईवे में स्थित होने के कारण आये दिन वाहन दुर्घटनाओ का प्रमुख केंद्र बन गया है ।  सड़के मासूमो के खून से रंग रही है । थाना प्रभारी  अंकिता तिवारी  के लिए यातायात सुधारना एक चुनोती बन गया है । ऐसा नही है कि उन्होंने प्रयास नही किया है ।पुलिस ने सभी होटल दाबा वालो को वाहन पार्किग करने की हिदायत दिया गया है । अन्यथा चालानी कार्यवाही करने कहा गया है । नेताओं की सिफारिस आने का सिलसिला शुरू हो गया ।

पुलिस करे भी तो क्या । पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार ने नया बस स्टैंड में यात्री बसो के खड़े होने का मुद्दा उठाया था । नगर पंचायत में बस चेकरो की बैठक भी लिया गया था । किन्तु वह भी बेनतीजा रहा । लिमतरा तिल्दा बेमेतरा की ओर चलने वाली अवैध वाहन बेख़ौफ़ वाहन रोड में खड़ी कर यात्री बैठाते है । उन्हें ना तो आर टी ओ ना पुलिस का ख़ौफ़ है । पुराना बस स्टैंड में भी निजी वाहन बेतरतीब खड़ी रहती है। 

वहाँ पर स्थित बजरंग बली मन्दिर को घेर कर वाहन खड़ा कर दिया जाता है । भक्तो को आने जाने में परेशानी होती है । आज पुलिस में शिकायत होने पर टी आई ने तुरंत कार्यवाई करते हुए वाहनो को हटवाया । तेज रफ्तार दोपहिया वाहन जिसे नाबालिग चलते है वह भी एक मुद्दा है । 3 से 4 सवारी बैठाकर छोटे बच्चे चलते है । जयस्तम्भ चौक व तिराहा स्थित होटलो में रोड ऊपर वाहन दुर्घटनाओ को आमन्त्रित करता है ।

नेताओं के संरक्षण के चलते पुलिस बेबस नगर आ रही है । इस सम्बंध में निकिता तिवारी ने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाई किया जाएगा । बिना भेदभाव के वाहनों पर कार्यवाही करेगे । यात्री बसो को नया बस स्टेंड में खड़ा करना होगा । रोड ऊपर वाहन खड़ी कर यात्री बैठाने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही किया जावेगा । राजधानी तथा न्यायधानी के बीच स्थित सिमगा को दुर्घटना मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है ।
 

Tags:    

Similar News