माकपा की त्रिपुरा इकाई की महत्वपूर्ण 2 दिवसीय बैठक
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई की महत्वपूर्ण दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू होगी जिसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और वरिष्ठ नेता प्रकाश करात भी शामिल होंगें;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-20 12:53 GMT
अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई की महत्वपूर्ण दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू होगी जिसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और वरिष्ठ नेता प्रकाश करात भी शामिल होंगें।
बैठक में वाममोर्चा सरकार और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रसार पर चर्चा की जायेगी। राज्य में भाजपा के अचानक अपने पैर पसारने की कोशिश पर माकपा के नेता विचार विमर्श करेंगे और इसके खिलाफ रणनीति बनायेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा और आरएसएस के विस्तार का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक और सांगठनिक कदमों को बढ़ाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा।