इंफाल बम विस्फोट : बीएसएफ के तीन जवान घायल
मणिपुर में इंफाल पूर्वी जिले के तेलीपाती में हुए बम विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हुए
इंफाल। मणिपुर में इंफाल पूर्वी जिले के तेलीपाती में हुए बम विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हुए हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना कल देर रात घटित हुई। घायल जवानों सहायक उप निरीक्षक लालकुमार (54), के महिंद्रा और संतराम (23) को जेएनआईएमएस में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नागा उग्रवादियों और सरकार के बीच चल रही बातचीत के कारण राज्य में छाई अशांति के मद्देनजर विभिन्न संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बात का अभीतक खुलासा नहीं हो सका है कि इस विस्फोट में किसका हाथ था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी रविवार को घटनास्थल का दौरा किया जबकि पुलिस मामले की सुराग का पता लगाने में जुटी हुई है।