बिहार में जल्द नकदी समस्या दूर होगी : सुशील मोदी
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में लोग एटीएम से नकदी (कैश) नहीं निकलने से परेशान हैं;
पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में लोग एटीएम से नकदी (कैश) नहीं निकलने से परेशान हैं, वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां बुधवार को कहा कि एक-दो दिन में नकदी का प्रवाह सभी बैंकों में सामान्य हो जाएगा। पटना के मुख्य सचिवालय के सभाकक्ष में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) तथा राज्य में कार्यरत प्रमुख बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने नकदी को लेकर आतंकित नहीं होने की अपील करते हुए कहा, "एक-दो दिन में नकदी का प्रवाह सभी बैंकों में समान्य हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "रबी फसल तैयार होने और शादी-विवाह के मौसम की वजह से समान्य से कुछ ज्यादा नकद निकालने के कारण कुछ जिलों में नकद की थोड़ी कमी हुई है, जिन्हें चिह्न्ति कर लिया गया है और आरबीआई के सहयोग से बैंक वहां शीघ्र ही नकद की आपूर्ति सामान्य करने में लगे हुए हैं।"
उन्होंने कहा, "दूसरे राज्यों से भी बिहार में पर्याप्त नकद की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। केन्द्र सरकार भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नकद की किल्लत को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है।"
इस बैठक में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक एन पी टोपनों के अलावा एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनेरा बैंक व एक्सिस बैंक के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।
पिछले एक सप्ताह से पटना सहित राज्य के सभी जिले के आधे से ज्यादा एटीएम में नकद नहीं है। जिस एटीएम में नकद डाला भी जाता है, वहां लोगों की भीड़ लग जाती है।