आरटीओ नाका बंद होने के बाद अवैध वसूली और तेज

आरटीओ नाका बंद होने के बाद जिले के थानो की बल्ले-बल्ले हो गई है;

Update: 2018-01-23 13:11 GMT

रामानुजगंज। आरटीओ नाका बंद होने के बाद जिले के थानो की बल्ले-बल्ले हो गई है जो काम पहले आरटीओ करती थी अब पुलिस अवैध वसूली बेखौफ करने लगी। जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। वाहन मालिक अवैध वसूली के षिकार होने के बाद भी शिकायत पुलिसीया खौफ के कारण नहीं कर पा रहे है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज में अंतर्राज्यीय कनहर आरटीओ नाका से प्रत्येक माह लाखों रूपए की अवैध वसूली होती थी लेकिन आरटीओ के बंद हो जाने के बाद पुलिस अवैध वसूली में लिप्त हो गई है।

थानो की तो ऐसी स्थिति हो गई है कि बिना चढ़ावा के आवेदन तक नहीं लिया जा रहा है वहीं किसी के खिलाफ आवेदन आते ही परियादी से तो पैसा लिया ही जा रहा है वही जिसके खिलाफ आवेदन आया उससे पैसा ऐठने का जुगाड़ के लिए पुलिस कर्मी सक्रिय हो जाते है।

व्यवसायियों को भी परेशान किया जा रहा है यदि कोई पिकप से माल भी उतरवाता है तो उसे थाने में ले जा धमकी दे पैसा ले छोड़ा जा रहा है।
 

ट्रक  टेम्पू वालों से वसूली
टेम्पू  वालों से भी पुलिस का महिना वसुला जाता है, जिस कारण टेम्पू ओव्हर लोड बेखौफ चल रहे है वहीं हाईवा वाहन की ओव्हर लोड चल रहे है।
 

1 से 10 तक होती है वसूली
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महीने से 1 से 10 तारीक तक पुलिस वसूली में मस्त रहती है।

Tags:    

Similar News