अवैध प्लाटिंग धंधाः भूमाफियाओं को नहीं है बुलडोजर का खौंफ
कस्बा झाझर के आस पास अभी भी बड़े पैमाने पर बेखौंफ जारी है अवैध प्लाटिंग का कारोबाररू;
ग्रेनो/रबूपुरा। योगी सरकार में अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई जारी होने के बावजूद भी भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग का धंधा बेखौंफ जारी है। हालांकि बताया जाता है कि जहां प्लॉट काटे जा रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि को अधिसूचित होने का दावा करते हुए चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन माफिया मोटी कमाई के चक्कर मे अभी भी अपने कारोबार में जुटे हैं।
सूत्रों के दावे के अनुसार यमुना अधिसूचित सीमावर्ती कस्बा झाझर स्थित अवैध कालोनियों पर विगत माह के दौरान कई बार बुलडोजर चला है तथा काफी भूमि को खाली कराया गया है लेकिन अवैध कालोनी काटे जाने का कारोबार अभी भी जारी है। बताया जाता है कि कस्बे के आस पास जहां अवैध प्लाटिंग की जा रही है उसके समीप सरकार की परियोजनाएं सम्मलित व प्रस्तावित है।
करीब सप्ताह पूर्व कस्बा झाझर में अवैध कालोनियों पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली कराया गया लेकिन झाझर के आस पास इनायतपुर रोड, कपना रोड, कुटवाया रोड, रबूपुरा रोड समेत कई स्थानों पर भूमाफिया आज भी कब्जा जमाए हुए हैं तथा भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में फंस कर अवैध रूप से प्लाटिंग करने में जुटे हैं।
हालांकि बताया जाता है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद लोगों में भले ही खरीदारों में दहशत बढ़ी हो लेकिन कथित प्रॉपर्टी डीलर व भूमाफिया धंधे को अंजाम देकर चांदी काट रहे हैं। लोग आज भी इनके झांसे में फंस जा रहे हैं।
लोगों की मानें तो उनका कहना है कि कई प्रॉपर्टी डीलर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से प्लॉट काट कर कालोनी बना रहे हैं लेकिन इधर अधिकारियों की नजर आखिर क्यों नहीं पहुंच रही। अगर यहां भी अवैध कालोनियों पर बुलडोजर दौड़ा तो जल्द ही सैकड़ो प्लॉट खरीदारों की समस्या बढ़ने जाएगी।
उधर सूत्रों का दावा है प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है तथा जल्द ही कई अवैध कालोनी बुलडोजर की चपेट में आयेंगी।