यमुना नदी में बड़े पैमाने पर जारी है अवैध खनन

जेसीबी मशीन द्वारा यमुना से बालू निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल;

Update: 2023-03-30 04:05 GMT

रबूपुरा। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी यमुना नदी से अवैध बालू खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है। दिन छिपते ही मानकों को दरकिनार कर सड़कों पर खनन वाहनों का राज हो जाता है और बालू, मिट्टी से लदे वाहन जमकर फर्राटे भरते हैं।

कई बार तो इनकी तेज गति व उड़ती धूल के कारण अन्य वाहन चालकों की बच पाना भी दुश्वार हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में पुरानी यमुना नदी से जेसीबी द्वारा बालू निकल कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरते हुए देखा जा सकता है।

सूत्रों का दावा है कि खनन की लेकर अनेकों बार शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती है। दावा है अगर कभी अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी होती है तो इसकी सूचना पहले ही माफियाओं तक पहुंच जाती है और वह मौके से फरार हो जाते हैं।

गौरतलब है कि क्षेत्र के हरियाणा सीमावर्ती पुरानी यमुना नदी से बालू खनन का गौरखधंधा लंबे अर्से से जारी है। जोकि बड़े-बड़े दावों के बाद भी स्थानीय प्रसाशन के संरक्षण में बदस्तूर चलता है। इसके साथ ही खनन माफियाओं ने यमुना अधिसूचित भूमि को निशाना बनाकर करोड़ों की मिट्टी तक बेच डाली। जिसके कारण दर्जनों स्थानों पर गहरे गढढे बने हुए हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।

बताया जाता है कि खनन माफियाओं के खिलाफ अनेकों बार शिकायत की गई हैं लेकिन उल्टा शिकायतकर्ता पर ही दबाव बनाकर मामले को कागजों में समेट दिया जाता है। मुख्य मार्गाे के साथ ही गांव की गलियां भी माफियाओं के लिए सैफ केरिडोर बनी हुई हैं।

जिनके रास्ते निकल कर बालू व मिट्टी को गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस पर क्या कार्रवाई होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। उधर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

Full View

Tags:    

Similar News