अवैध फैक्ट्री पर छापा, कच्ची शराब बरामद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारा में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 38 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-08 11:20 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारा में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 38 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी गोपाल लोधी अपने साथियों के साथ एक झोपड़ी में अवैध कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। इसकी सूचना के बाद कल रात पुलिस ने वहां छापा मारकर अवैध शराब और शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामान जप्त कर लिये।
छापे के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार होने से सफल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।