मोटर साइकिल सवार तीन युवकों से अवैध गांजा बरामद

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना पुलिस ने बाइपास मार्ग पर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है।;

Update: 2020-08-12 12:23 GMT

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना पुलिस ने बाइपास मार्ग पर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस दल ने बाइपास मार्ग पर एक बाइक में सवार होकर छिंदवाड़ा जा रहे तीन युवको की कल शाम तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 36 हजार मूल्य का छह किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी युवको की पहचान सिवनी के बंडील निवासी गजेंद्र इनवाती, पतिराम इनवाती और चांद निवासी संत कुमार वर्मा के रुप में हुई है। तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News