IPL क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टे का कारोबार, 6 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में इंदौर शहर की चन्दन नगर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टे का कारोबार करते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं;
इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर की चन्दन नगर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टे का कारोबार करते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से 62 हजार नगदी सहित लाखो रुपय का हिसाब जब्त किया हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुमास्ता नगर पावर हाऊस के नजदीक दबिश देकर एक स्कारपियों वाहन में अंदर बैठकर लोगों से सट्टा ले रहे चार आरोपियों को कल गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान विक्की राजानी, यश जोशी मोंटी मदान, शुभम परमार के रूप में बताई हैं। चारों ने पुलिस को बताया कि वे राजु तोलानी और नरेश मोटवानी को सट्टा उतारते हैं। जिस पर दोनों आरोपियों को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सट्टा उपकरण सहित दो मोबाईल फोन , एक लेपटाप तथा एक सट्टे का रजिस्टर जिसमे लाखो का हिसाब किताब एवं कुल नगदी 62,000 रूपये जब्त किए हैं।