आईजेसीए ने डीएससीए को हराकर जीता मैच

गौतमबुद्धनगर क्लब क्रिकेट लीग मैच मंगलवार को डीएससीए व आईजेसीए के बीच खेला गया, आईजेसीए ने डीएससीए को 55 रन से हराकर मैच जीत लिया

Update: 2017-06-14 15:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर क्लब क्रिकेट लीग मैच मंगलवार को डीएससीए व आईजेसीए के बीच खेला गया, आईजेसीए ने डीएससीए को 55 रन से हराकर मैच जीत लिया। वैदपुरा में चल रहे क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आईजेसीए की टीम से विनोद ने 18 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 33 रन बनाया, प्रवेश ने 26 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाया।

आईजेसीए की टीम 30 ओवर में दस विकेट खोकर 149 रन बना सकी। डीएससीए की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चन्द्रमणि ने 10 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट लिए। सोनू ने 7 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएससीए टीम से आशीष ने 44 गेंद में 5 चौके की मदद से 34 रन बनाया, वहीं विवेक ने 21 गेंद में 1 चौके की मदद से 9 रन का योगदान दिया।  पूरी टीम 27 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गयी।

आईजेसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने 10 ओवर में 5 मेडन के साथ 19 रन देकर 4 विकेट लिया, वहीं विनोद ने 10 ओवर में 2 मेडन ओवर के सात 37 रन देकर 4 विकेट लिया। आईजेसीए ने डीएससीए को 55 रन से हराकर मैच जीत लिया। 

Tags:    

Similar News