आईआईटी खड़गपुर ने उद्यमिता जागरूकता ड्राइव का किया आयोजन

 नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के साथ मिलकर आईआईटी खड़गपुर, ग्रेटर नोएडा ने ग्रेटर नोएडा में उद्यमिता जागरूकता ड्राइव के 9 वें संस्करण का आयोजन किया है;

Update: 2017-10-06 14:28 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के साथ मिलकर आईआईटी खड़गपुर, ग्रेटर नोएडा ने ग्रेटर नोएडा में उद्यमिता जागरूकता ड्राइव के 9 वें संस्करण का आयोजन किया है। 

यह उद्यमशीलता सेल, आईआईटी खड़गपुर द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी लैगशिप इवेंट्स में से एक है और देश भर के 22 शहरों में आयोजित किया जाता है। उद्घाटन समारोह में रमन बत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, एनआईईटी, डॉ. अजय कुमार, निदेशक, एनआईईटी, डॉ. पी. पचौरी, निदेशक (परियोजना और योजना), मौजूद रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे एक छात्र वास्तविक उद्यमी बनने की कठिनाईयों को पार कर सकते हैं, जिसमें विभिन्न कॉलेजों से छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन गुप्ता, नग्गारो सॉफ्टवेयर और विद्यामंदिर क्लासेस व कोडिंग के को-फाउंडर, सौरभ शर्मा, एवीपी (प्रोडक्ट्स), पेटीएम, नकुल पसरीचा, अध्यक्ष व सीईओ, फॉर्मासेक्यूर, के संदेश से छात्र काफी उत्साहित थे। छात्रों ने यह भी सीखा कि कि एक वास्तविक उद्यमी वह है जो न सिर्फ सपने देखता है, अपितु उनको पूरा करता है। वह दरवाजे पर दस्तक होने का इंतजार नहीं करता, वह दरवाजा खुद बनाता है। मनमोहन गुप्ता ने समझौता उद्यमिता पर अपने विचार साझा किए जबकि नकुल पसरीचा ने दुर्घटना उद्यमिता के बारे में बेहद दिलचस्प चर्चा की।

एक जोखिम भरा स्टार्टअप या एक सुरक्षित नौकरी विषय पर एक पैनल चर्चा छात्रों में उद्यमशीलता की एक अंतदृष्टि बनी। उद्यमिता जागरूकता ड्राइव, ई-सेल, आईआईटी खड़गपुर द्वारा किए गए भारत के कॉलेज के छात्रों में उद्यमिता की भावना बहाल करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता  है। 10 शहरों और 15 हजार छात्रों से शुरू हुआ यह इवेंट 23 शहरों में तेजी से पहुंचा है और 2016 में आयोजित उसके 8 वें संस्करण में 30 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

रमन बत्रा, ईवीपी, एनआईइटी ने कहा कि हम बहुत गर्वित हैं कि हम अपने छात्रों और बाहर के लोगों के नए विचारों व स्टार्टअप योजनाओं का पोषण करते हैं। एनआईइटी विचार शिविरों के माध्यम से अच्छे विचारों को पुरुस्कृत करते हैं और अपने इन्क्यूबेशन सेंटर में इन्क्यूबेट करने के लिए निमंत्रित करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News