निर्यात प्रबंधन व प्रबंधन विकास पर आईआईए एवं शारदा विवि ने शुरु किया कार्यक्रम

पांच दिवसीय कार्यक्रम में उद्योग प्रबंधन पर विशेषज्ञ करेंगे जागरुक;

Update: 2023-02-14 04:41 GMT

ग्रेटर नोएडा। एमएसएमई बी एफ ओखला न्यू दिल्ली, भारत सरकार, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं शारदा विवि ने मिलकर एक साझा कार्यक्रम किया। एक्सपोर्ट मैनेजमेंट पर मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुरुभारम्भ किया गया जो 18 फरवरी तक चलेगा।

यह कार्यक्रम शारदा विवि के प्रांगण में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ब्लॉक में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर मधुकर देशमुख तथा जेड रहमान एवं बीएस तोमर, प्रोफेसर डॉक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में ट्रेनर रंजन प्रीति ने किया। इस कार्यक्रम में 25 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम को पांच दिवसीय अटेंड करने के लिए आए, इनमें मुख्य थे एमएसएमई के लोग रहे और उनकी इच्छा है कि इस 5 दिनों में वह एक्सपोर्ट करने के तरीके वह नियम और कानून सीख कर जाएं।

अपने वक्तव्य में प्रो. डॉक्टर मधुकर देशमुख ने उद्यमियों और एकेडमिक्स के बीच में सहयोग और टेक्नोलॉजी को को अपने उद्योगों में सम्मिलित करने तथा उद्योगों को ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक बढ़ाने पर जोर दिया।

अपने वक्तव्य में जेड रहमान आईआईए (चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी) ने उद्यमियों को एक्सपोर्ट के अपार संभावनाओं पर विचार करने को कहा और उद्योग को ना केवल क्षेत्रीय संभावनाओं पर रखें, बल्कि ग्लोबल मार्केट की संभावनाओं पर जोर डालने के साथ सभी उद्यमियों से कहा कि वे अपने उत्पाद को इंटरनेशनल क्वालिटी बनाएं।

शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर भीम सिंह ने अपने संबोधन में उद्यमियों को अपने उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टेक्निकल अपडेट करें और इसमें यूनिवर्सिटी की तरफ से हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। बीएस तोमर, एमएसएमई बी एफ ओखला न्यू दिल्ली ने इस कार्यक्रम का आयोजन विशेषकर एमएसएमई एक्सपोर्ट के संभावनाओं और डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए आयोजित किया।

Full View

Tags:    

Similar News