प्राधिकरण की अनदेखी दे रहे है दुर्घटनाओं को दावत

सेक्टर की समस्याओं का समाधान नहीं होने का सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया है;

Update: 2017-07-19 17:26 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। सेक्टर की समस्याओं का समाधान नहीं होने का सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि अधिकारी सेक्टर की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहें जिसके कारण सेक्टर वासियों में रोष है। मंगलवार को ग्रेनो प्राधिकरण को ज्ञापन देकर सेक्टरवासियों ने समस्या से अवगत कराया है। सेक्टर बीटा-एक, अल्फा-दो में पार्कों की स्थिति खराब है, जगह जगह खुदे पड़े है गड्ढे के जिन में बारिश के पानी से मच्छर पनप रहे हे जो जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर रहे है।

प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ओमीक्रान सेक्टर में कुछ दिन पहले नाले में गिरने से 2 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई थी। इस प्रकार की दुर्घटना से उस परिवार पर क्या बीतती हे ये वो ही जान सकते हे बाद में अफसोस के सिवा कुछ हाथ नही लगता बरसात की वजह से नाले में पानी भर गया था।

शहर के लोगों ने विभिन्न सेक्टरों में गड्ढे और उन में पानी भरा होने की सूचना अधिकारियों को दे रखी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सेक्टर बीटा-एक में सी—12 मकान के सामने पिछले बीस पच्चीस दिनों से ये गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है, अभी तक भरा नही गया है। बीटा-एक सी-272 मकान के पास में नाला भी खुला हुआ है। पहले भी इस नाले में पशु गिर चुके है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। 

Tags:    

Similar News