आग से जलकर राख हुई फैक्ट्री का आईजी ने किया दौरा, दिए निर्देश

 मंगलवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ आईजी रामकुमार भी सेक्टर-11 स्थित एफ-55 पहुंचे;

Update: 2017-08-30 14:00 GMT

नोएडा।  मंगलवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ आईजी रामकुमार भी सेक्टर-11 स्थित एफ-55 पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कंपनी का दौरा किया। साथ ही यह भी जाना कि कैसे जलकर यहा छह लोगों ने अपनी जान गवाई। लापरवाही किसकी रही यह स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है।

लिहाजा आईजी रामकुमार ने अभी तक मामले में की गई जांच के सभी कागज मांगे। साथ ही अधिकारियों के सामने ही जांच का एक कच्चा खाका तैयार किया गया। हालांकि मामले में क्या होना चाहिए इसकी मंशा उन्होंने जाहिर नहीं की। उन्होंने बताया कि मामले में जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।  इस दौरान कुछ देर के लिए कंपनी में चल रहा मरम्मत का कार्य भी रूकवा दिया गया। आईजी ने मरम्मत कार्य किए जाने को लेकर एनओसी भी मांगी।

जिसे कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा सके। यह वहीं कंपनी है जिसमें 20 अप्रैल को आग लगने से कंपनी की एचआर समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। एनडीआरएफ व फायर डिपार्टमेंट की टीम ने जान पर खेलकर लोगों को कंपनी से बाहर निकाला था। एनडीआरएफ ने कई दिनों तक मलबा हटाया था।  इस मौके पर एसपी सिटी, सीओ सेकंड राजीव कुमार सिंह, फायर डिपार्टमेंट के कुलदीप सिंह इंस्पेक्टर-फेस-1 सेक्टर-2 के साथ अन्य अधिकारी •ाी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News