कृषि उत्पादन को दोगुना करने में इफको करेगा मदद : मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि किसानों का जीवनस्तर बेहतर बनाने के लिए देश में कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा;

Update: 2017-08-04 18:16 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने आज कहा कि किसानों का जीवनस्तर बेहतर बनाने के लिए देश में कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा।

उर्वरक क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) की तरफ से के पी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किसान व सहकार सम्मेलन में श्री मौर्य ने कहा कि किसानों की उपज का पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने में केंद्र और प्रदेश सरकारें सफल रही हैं।

उपमख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का जीवन स्तर उठाने के लिए जहां हमें देश में कृषि उत्पादन को बढाना होगा वहीं उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने होंगे तभी उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सफलता मिल सकती है।

किसानों को भी इसके लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि इस चालू वर्ष में 40 लाख टन गेहूं की रिकार्ड खरीदारी की गई है। अब तक सरकार 86 लाख किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है।

सरकार गेहूं की तरह सरकारी धान की भी खरीद करेगी। किसानों की उपज का पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा। उन्होंने दावा किया कि किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने में केंद्र और प्रदेश सरकारें सफल रही हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का कृषि उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में इफको को सहयोग करना होगा। बढ़ती आबादी से बेरोजगारी बढ़ रही है।

सरकारी नौकरी सीमित रह गई है। इफको को रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।

Tags:    

Similar News