रेलगाड़ी देर से चल रही है तो यात्रियों को मिलेंगे एसएमएस

रेल यात्रियों को अब देर से चल रही रेलगाड़ियों की जानकारी उनकी यात्रा से पहले एसएमएस एलर्ट से मिल जाएगी;

Update: 2017-12-09 00:01 GMT

नई दिल्ली। रेल यात्रियों को अब देर से चल रही रेलगाड़ियों की जानकारी उनकी यात्रा से पहले एसएमएस एलर्ट से मिल जाएगी। हालांकि यह सुविधा अभी राजधानी, शताब्दी, तेजस व गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों को मिल रही थी लेकिन अब यह सुविधा एक्सपेस मेल रेलगाड़ियों के यात्रियों को भी मिलेगी। भारतीय रेल ने इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश दे दिए हैं और अब देा घंटे से अधिक पुर्ननिर्धारित की रेलगाड़ियों की सूचना व एक घंटे से अधिक देरी से चलने वाली रेलगाड़ियों की सूचना एसएमएस से मिल जाएगी।

रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार नवम्बर माह में कोहरे व धुंध के कारण जैसे ही रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होने लगी रेलवे ने एसएमएस योजना को शुरू कर दिया। पहले चरण में योजना को देश भर में दौड़ रही 46 राजधानियों, 52 शताब्दी एक्सप्रेस, दो तेजस एक्सप्रेस व दो गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए लागू किया गया। इस योजना में यात्रियों के फोन नंबर पर एक घंटे से अधिक देरी पर चल रही रेलगाड़ियों की सूचना भेजी जा रही हैं। रेलवे के सभी जोन्स में यह योजना लागू है और अब नए दिशा निर्देश भी लागू किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब सभी रेलगाड़ियों के लिए इस योजना का दायरा भी बढ़ाया है। क्योंकि पहले यह योजना सिर्फ ऐसे यात्रियों के लिए थी जो पहले और आखिरी स्टेशनों के बीच से सफर शुरू करते थे। लेकिन अब सभी एक्सप्रेस, मेल रेलगाड़ियों में जो भी दो घंटे से अधिक देर से चल रही हैं अथवा दो घंटे से अधिक देर से शुरू होने वाली हैं उनके यात्रियों को भी यह सूचना समय रहते एसएमएस से दी जाएगी। अधिकारी मानते हैं कि अभी करीबन 25 हजार एसएमएस भेजे जा रहे हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News