कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी : सिंहदेव
दो दिनों से जिले के दौरे पर आए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब चुनाव के पहले लोग घोषणा पत्र जारी करते थे;
राजनांदगांव। दो दिनों से जिले के दौरे पर आए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब चुनाव के पहले लोग घोषणा पत्र जारी करते थे। इसके बाद इसका नाम बदलकर संकल्प पत्र कर दिया गया। अब तो यह शपथ पत्र का रूप ले चुका है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग तो अब आम लोगों को शपथ पत्र दे रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो ये काम करेंगे। सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को तो राजनीति ही छोड़ देनी चाहिए, जिन पर आम जनता भरोसा नहीं करती हो।
विधानसभा में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विपक्ष के सवालों का अमूमन जवाब ही नहीं देते। वे सिर्फ सुन लेते हैं। विधानसभा में बहुत से सवाल हुए लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री जवाब देने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी। वहीं पीडीएसए अगुस्ता और पीडीएस घोटाले पर कांग्रेस द्वारा अंतिम लड़ाई लड़ने की बात उन्होंने कही।
सिंहदेव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा राजनांदगांव में विकास दिख रहा है, बल्कि विकास हुआ नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए 10 में से 3 नंबर देने की बात कही।