पिछड़ी जाति आरक्षण में बंटवारा हो जाए तो सपा-बसपा महागठबन्धन की निकल जाएगी हवा : ओमप्रकाश
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को गाजीपुर में एक बड़ा बयान दिया है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को गाजीपुर में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा कर दे तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन की हवा निकल जाएगी। राजभर ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के पास वोट नहीं है। सपा-बसपा महागठबंधन के नाम पर सिर्फ हौवा खड़ा कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहेगी तो वो महागंठबंधन में शामिल हो जाएंगे। अगर भाजपा नहीं चाहेगी तो वो गठबंधन में नहीं जाएंगे।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "उन्हें सीट नहीं चाहिए। सरकार सिर्फ 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा कर दे तो कोई भी महागठबंधन बीजेपी गठबंधन को नहीं हरा सकता है।"
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबन्धन की हलचल तेज है। शनिवार को इसे लेकर दोनो पार्टियों के प्रमुख कान्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसे में यह बयान काफी मायने रखता है।