कश्मीर में स्थिति सामान्य है तो हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करें : कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार को 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर ले जाने की योजना पर आड़े हाथ लिया;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार को 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर ले जाने की योजना पर आड़े हाथ लिया। कांग्रेस ने कहा कि अगर सरकार यह मानती है कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो उसे पहले हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं को रिहा करना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आईएएनएस से कहा, "या फिर, मोदी सरकार यूरोपीय सांसदों पर भरोसा करती है, जो टूर पर जाने में विश्वास करते हैं और यही वजह से कि उन्हें कश्मीर लाया गया था।"
उन्होंने कहा कि सरकार अपने 36 मंत्रियों को कश्मीर में ले जा रही है जिससे नव-निर्मित केंद्रशासित प्रदेश की स्थिति के बारे में लोगों को भ्रमित किया जा सके।
विपक्षी नेताओं को हिरासत में रखने के लिए सरकार की निंदा करते हुए शेरगिल ने कहा, "उन्होंने कश्मीर को प्राणी उद्यान बना दिया है, जहां विपक्षी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। और, अब वे अपने नेताओं को प्राणी उद्यान दिखाने के लिए ले जा रहे हैं।"
मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को रद्द कर दिया। इसके साथ ही मोदी सरकार ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रखा हुआ है।
भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर सरकार कश्मीर के हालात सामान्य करना चाहती है तो उसे विपक्षी नेताओं को रिहा करने की जरूरत है और लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने की जरूरत है, जिनके व्यापार को बीते पांच महीने से नुकसान पहुंचा है।"