राफेल पर प्रधानमंत्री चुप्पी नहीं तोड़ सकते हैं तो दें इस्तीफा: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आज कहा कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारी हैं;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आज कहा कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारी हैं और वह रक्षा सौदे में हुए भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
LIVE: Special press conference by Congress President @RahulGandhi on #RafaleScamGrandExpose. https://t.co/oTsdF7qw7w
राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा “राफेल खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। संसद की संयुक्त समिति से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस में प्रधानमंत्री ने सीधे-सीधे भ्रष्टाचार किया है और उनकी भी जांच होनी चाहिए।”
Dassault is sitting on a huge contract. Dassault will say what the Indian govt wants it to say. Their internal document clearly stated that PM has said without this compensation the deal will not be done: Congress President @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
No less than a former French President has stated that the PM of India is corrupt. The media that is questioning this is being suppressed. : Congress President @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल खरीद में जिस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल से ठेका छीनकर कर उद्योगपति अनिल अम्बानी की कंपनी को यह काम दिया गया है उससे साफ है कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले पीएम मोदी ने अनिल अम्बानी के चौकीदार हैं।
राफेल में प्रधानमंत्री ने सीधे-सीधे भ्रष्टाचार किया है उनकी भी जांच होनी चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
देश में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का है और प्रधानमंत्री जी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
अनिल अंबानी जी 45000 करोड़ रुपये के कर्जे में हैं। 10 दिन पहले कंपनी खोली और प्रधानमंत्री जी ने 30,000 करोड़ रुपया हिन्दुस्तान की जनता का पैसा, एयरफोर्स का पैसा अनिल अंबानी की जेब में डाला है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
यह सीधा भ्रष्टाचार का मामला है और पीएम मोदी ने यह भ्रष्टाचार किया है इसलिए उन्हें इस बारे में जवाब देना चाहिए या फिर वह इस्तीफा दें।
युवा रोजगार खोज रहे हैं और प्रधानमंत्री जी अनिल अंबानी जी की चौकीदारी कर रहे हैं
: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार में प्रधानमंत्री शामिल हैं। इसके सीधे प्रमाण फ्रांस से मिल रहे हैं। पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि अनिल अम्बानी की कंपनी को काम देने के लिए भारत सरकार ने कहा था और अब खुद राफेल विमान बनाने वाली कंपनी यही बात कह रही है।
ये हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं है पता चला ये अंबानी के प्रधानमंत्री हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
उन्होंने कहा कि राफेल विमान बनाने वाली फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट के अांतरिक दस्तावेजों में उल्लेखित है कि भारत की तरफ से राफेल का काम एचएएल से हटाकर रिलायंस को देने के लिए कहा गया था। दसाल्ट के एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने इसी आधार पर साफ किया है कि रिलायंस को काम देने के लिए उन्हें भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था।
They have admitted that it was 'imperative and obligatory' for Dassault Aviation to accept this compensation in order to obtain Rafale contract: Congress President @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
Rafale company's senior executive has clearly stated that choosing Anil Ambani's company was a compensation for the purchase of Rafale: Congress President @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में आज मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, देश का युवा रोजगार खोज रहा है और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं। अनिल अंबानी 45000 करोड़ रुपये के कर्जे में हैं।
पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि अनिल अंबानी जी को राफेल का कांट्रैक्ट मिलना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleScamGrandExpose
राफेल सौदा तय होने से 10 दिन पहले उन्होंने कंपनी खोली और प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान की जनता तथा वायु सेना का 30,000 करोड़ रुपए अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए हैं।”