सोशल मीडिया पर होता हूं तो काम पर असर पड़ता है : रवि दुबे
अभिनेता रवि दुबे को सोशल मीडिया पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक इंटरनेट पर काफी ज्यादा समय बिताने के चलते उनकी कार्यक्षमता में कमी आती है।;
मुंबई | अभिनेता रवि दुबे को सोशल मीडिया पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक इंटरनेट पर काफी ज्यादा समय बिताने के चलते उनकी कार्यक्षमता में कमी आती है। अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, "मुझे हर दिन ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया की दुनिया से अब मुझे डिसकनेक्ट होना पड़ेगा। जैसे एक शराबी को शराब की आदत लग जाती है वैसे ही अब ये सोशल मीडिया की खराब आदत लग चुकी है। साथ ही मुझे यह भी लगता है कि जब मैं सोशल मीडिया पर होता हूं तो कम प्रोडक्टिव होता हूं। सोशल मीडिया पर अधिक वक्त बिताने से मेरी कार्यक्षमता कम होती है। अब मैं इसमें कम समय बिताने की कोशिश करता हूं। मैं तो चाहता हूं कि सोशल मीडिया की दुनिया से पूरी तरह से डिसकनेक्ट हो जाऊं, लेकिन इस वक्त यह काफी जरूरी भी बन गया है।"
रवि ने हाल ही में 'आंकड़े' शीर्षक के साथ एक कविता लिखी थी जिसमें बॉक्स ऑफिस के नंबर के पीछे इंडस्ट्री के पागलपन को बयां किया गया था। लॉकडाउन के दौरान रवि, बादशाह और पायल देव के गाने 'टॉक्सिक' में अपनी पत्नी व अभिनेत्री सरगुन मेहता संग नजर आए थे।