यमन तक मानवीय सहायता नहीं पहुंची तो भयंकरतम अकाल होगा: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के सहायता प्रमुख मार्क लोवकोक ने आज चेतावनी दी कि अगर सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन तक मानवीय सहायता नहीं पहुंचाने दी तो यह दुनिया का सबसे भयंकरतम अकाल होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-09 11:28 GMT
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के सहायता प्रमुख मार्क लोवकोक ने आज चेतावनी दी कि अगर सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन तक मानवीय सहायता नहीं पहुंचाने दी तो यह दुनिया के सबसे भयंकरतम अकालों में से एक होगा।
यमन में हूथी आंदोलन से लड़ रही सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सात नवंबर को कहा था कि वह ईरान से हुथियों को हथियारों के प्रवाह को रोकने के लिए अरब प्रायद्वीपीय देश के सभी जमीनी, हवाई और समुद्री बंदरगाहों को बंद कर देगा।