अगर अखिलेश ने बुजुर्गों की बात मानी होती तो दोबारा सीएम बनते:  शिवपाल यादव ​​​​​​​

शिवपाल यादव ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बुजुर्गों की बात मानी होती तो वह दोबारा सीएम बनते;

Update: 2018-06-23 13:06 GMT

नई दिल्ली।   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद माना जा रहा था कि सपा में मची आतंरिक कलह दूर हो गई, चाचा-भतीजे में सबकुछ ठीक है लेकिन शिवपाल यादव ने अब ऐसा बयान दिया है कि जिसके बाद परिवार में फिर रार नजर आ रही है।

शिवपाल यादव ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बुजुर्गों की बात मानी होती तो वह दोबारा सीएम बनते। 

जब भी विधानसभा चुनाव की बात आती है तो शिवपाल यादव का दर्द छलक आता है और वो अखिलेश को हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। आज भी जब वो विधानसभा चुनाव की बात कर रहे थे तो उन्होंने भतीजे अखिलेश को ही कोसा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर अखिलेश ने बुजुर्गों की बात मानी होती तो वो दोबारा सीएम बनते।

उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश को गोद में खिलाया, परवरिश की, यहां तक कि उनकी शादी भी की, लेकिन युवा पीढ़ी अब किसी की नहीं सुनती है लेकिन अगर विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इतनी बड़ी भूल ना की होती तो, वो आज एक बार फिर प्रदेश में सपा की सरकार होती और अखिलेश मुख्यमंत्री होते। अखिलेश की गलतियां बताने के साथ-साथ शिवपाल ने 2019 को लेकर उन्हें सलाह भी दी।

सपा नेता ने कहा कि अब समय है कि झगड़ों को भूलाकर सभी एकजुट होकर काम करें।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने खुद को चाचा शिवपाल से अलग कर लिया था। यहां तक कि पिता मुलायम को भी किनारें किया था। अखिलेश की इसी गलती को भले ही पिता मुलायम ने माफ कर दिया लेकिन लगता है कि चाचा शिवपाल वो दर्द नहीं भूला सके इसीलिए रह-रहकर अपनों का वार उन्हें याद आता है जो आज उनके बयान में भी छलका ।

Full View

Tags:    

Similar News