साइट-पांच में बने डंपिंग ग्राउंड का आईईए ने किया विरोध

तीन दिन में कूड़ा नहीं हटा तो आईईए करेगा विरोध प्रदर्शन;

Update: 2023-01-18 04:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंटप्रिन्योर एसोसिएशन ने साइट-5 में बने डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया। साइट-5 में कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण करने वाली कंपनी ने खुले में कूड़े का ढेर लगा दिया है।

संस्था के साइट-5 के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीएसआईडीए के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा से मुलाकात की एवं कूढ़े के इकट्ठा होने से वहां उद्योगों पर हो रहे दुष्प्रभाव से अवगत कराया।

वहां पर बहुत सारे उद्योग खाद्य पदार्थों से संबंधित हैं जहाँ खाने पीने का सामान बनता है ऐसे में वहां पर इतना कूड़ा इकट्ठा होने से खाने पीने की वस्तुओं के लिए एक हानिकारक माहौल पैदा हो गया है।

संस्था के साइट-5 के सेक्टर सेक्रेटरी अभिषेक जैन ने बताया यदि यह कूड़ा 3 दिन मे नहीं हटता है तो उद्यमी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं एक नामी ब्रांड के लिए पानी पैक करने वाले उधमी नीरज गुप्ता ने बताया कि उनका ग्राहक फैक्ट्री की विजिट करने के दौरान फैक्ट्री के नजदीक उड़ते कुढ़े को देखकर अपने प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए आशंकित है एवं यदि कूड़ा नहीं उठता है तो कस्टमर ने उनका आर्डर कैंसल करने की बात कही है।

यहां पर पानी, रोटी एवं अचार बनाने की फैक्ट्रियां इस इकट्ठा हो रहे कुढ़े के आसपास में हैं, जिससे खाद्य पदार्थों को हाइजेनिक माहौल नहीं बन पा रहा है। इसके साथ साइट 5 में हो रहे अतिक्रमण, टूटी सड़के एवं गलियों में स्ट्रीट लाइट न होने जैसी समस्याओं को भी उठाया जिनके जल्द ही समाधान का आश्वासन क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिया। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के महासचिव संजीव शर्मा, दिनेश चौहान, गुरदीप सिंह तुली, मनोज सिंघल, नीरज गुप्ता, सुशील शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News