आईसीआईसीआई बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये पांच करोड़

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की ओर से आज मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया;

Update: 2019-09-04 13:52 GMT

पटना। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की ओर से आज मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। 

आईसीआईसीआई बैंक के गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस के कंट्री हेड सौरभ कुमार सिंह ने एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें पांच करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा। इस अवसर पर बैंक के गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस के इस्ट जोनल हेड अशोक शर्मा, बैंक के गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस के नार्थ जोनल हेड अभिषेक पराशर तथा बिहार-झारखण्ड गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस की क्षेत्रीय प्रमुख सुश्री श्वेता अनिंद्या उपस्थित थीं।

 कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद दिया तथा उनकी इस सामाजिक पहल की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा भी उपस्थित थे । 

Full View

Tags:    

Similar News