आईसीसी ने वांडरर्स की पिच को ख़राब करार दिया

आईसीसी ने वांडरर्स की पिच को खराब करार दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए भारत को 63 रन से जीत दिलाई थी;

Update: 2018-01-31 00:47 GMT

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वांडरर्स की पिच को खराब करार दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए भारत को 63 रन से जीत दिलाई थी।

आईसीसी ने वांडरर्स की पिच को खराब करार देते हुए उसे तीन डिमेरिट (अयोग्यता) अंक दिए हैं।
वांडरर्स के विकेट पर दोनों टीमों के कई बल्लेबाजों को अप्रत्याशित उछाल और बहुत अधिक सीम मूवमेंट के कारण चोटें भी लगी जिससे एकबारगी तो इस मैच के रद्द होने की आशंका भी उत्पन्न हो गयी थी।

मैच के तीसरे दिन जब जसप्रीत बुमराह का बाउंसर डीन एल्गर के हेलमेट पर लगा तो मैदानी अंपायरों ने खेल रोक दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि खेल जारी रखना खतरनाक होगा।

आईसीसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईसीसी मैच रेफरियों के एलीट पैनल के सदस्य एंडी पायक्राफ्ट ने वांडरर्स की पिच को खराब करार दिया है और इसे तीन अयोग्यता अंक दिये गये हैं।
वांडरर्स में मैच पूरा हुआ था, इसलिए आईसीसी मैच रेफरी ने इसे अनफिट करार नहीं दिया वरना उसे पांच डिमेरिट प्वाइंट मिलते।

आईसीसी ने साथ ही कहा कि डिमेरिट अंक पांच साल तक प्रक्रिया में बने रहेंगे और अगर इस दौरान वांडरर्स स्टेडियम पांच डिमेरिट अंकों तक पहुंचता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन से 12 महीने के लिये निलंबित कर दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News