यादगार सत्कार को याद रखूंगा : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यहां मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में कहा कि वह भारत में हुए उनके यादगार आतिथ्य सत्कार को याद रखेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 15:07 GMT
अहमदाबाद | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यहां मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में कहा कि वह भारत में हुए उनके यादगार आतिथ्य सत्कार को याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का सम्मान करता है और भारत से प्यार करता है।
ट्रंप ने खचाखच भरे स्टेडियम में श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बहुत कठोर (टफ) नेता हैं।"