मैंने एक अभिभावक खो दिया : अनुप्रिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि श्री रामविलास पासवान जीवन भर वंचितों, दलितों, आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे

Update: 2020-10-09 01:31 GMT

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि श्री रामविलास पासवान जीवन भर वंचितों, दलितों, आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे। उनके निधन से मैने एक अभिभावक खो दिया है।

श्री पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रीमती पटेल ने कहा “ आज भारतीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया। उन्होंने सदैव एक अभिभावक की तरह मुझे मार्ग दर्शन दिया। जीवन में उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके निधन से काफी आहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों, सहयोगियों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Full View

Tags:    

Similar News