फिल्म 'तैश' में मैंने अपनी जान लगा दी है : हर्षवर्धन

हाल ही में आगामी फिल्म 'तैश' की शूटिंग पूरी कर चुके अभिनेता हर्षवर्धन राणे का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी जान लगा दी;

Update: 2019-09-11 14:57 GMT

मुंबई। हाल ही में आगामी फिल्म 'तैश' की शूटिंग पूरी कर चुके अभिनेता हर्षवर्धन राणे का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी जान लगा दी है। 'तैश' का निर्देशन बिजॉय नांबियार कर रहे हैं।

फिल्म की तैयारी को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, "यह काफी गहरा अनुभव था। जैसा बिजॉय ने सोच रखा था उन सभी दृश्यों के शूट से पहले इसकी तैयारी के लिए खुद को एक सप्ताह तक बंगले में बंद करने से लेकर, उससे पहले वर्कशॉप करना और सभी दृश्यों को निभाना सब कुछ काफी कठिन था। यह मेरी जिंदगी के काफी कठिन दो महीने थे।"

अभिनेता ने आगे कहा, "मैंने वो सब कुछ देने की कोशिश की जो मेरे पास है और मुझे उम्मीद है कि वो सारी मेहनत बड़े पर्दे पर नजर आएगी। मैं बिजॉय सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया जो मेरे दिल के बेहद करीब है और इस फिल्म के साथ मेरा एक हिस्सा भी जाएगा। मेरे ख्याल से मैंने फिल्म में अपनी जान लगा दी है।"

फिल्म में जिम सरभ और अमित साध भी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News