मैं देशवासियों से कश्मीर के जख्मों को भरने की उम्मीद करता हूं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद कहा कि वह देशवासियों से कश्मीर के जख्मों को भरने की उम्मीद;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 16:12 GMT
नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद कहा कि वह देशवासियों से कश्मीर के जख्मों को भरने की उम्मीद करते हैं।
हमने पूरे देश से वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रयास करेंगे।
आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि देश उस सपनों को साकार करने की दिशा में चल पड़ा है: पीएम मोदी #MahaJanadeshWithModi