मैं यह नहीं चाहती कि मेरा बेटा मॉडल बने: टायरा बैंक्स

 सुपरमॉडल और होस्ट टायरा बैंक्स का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उनका बेटा उनके नक्शेकदम पर चले और मॉडलिग करे

Update: 2018-02-15 15:38 GMT

लॉस एंजेलिस।  सुपरमॉडल और होस्ट टायरा बैंक्स का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उनका बेटा उनके नक्शेकदम पर चले और मॉडलिग करे। 

वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक बैंक्स ने कहा, "मां होने के नाते और अपने बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी के तहत मैं यह नहीं चाहती कि वह मॉडल बने।"

मॉडल ने अपने बेटे को मॉडलिंग से दूर रखने के लिए उस पर रिवर्स सायकोलॉजी का सिद्धांत लागू करने की भी कोशिश की है।

Tags:    

Similar News