कुछ मुद्दों पर उत्तर कोरिया के नेता किम से कर सकता हूं मुलाकात: ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस वर्ष कुछ मुद्दों पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-13 09:46 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस वर्ष कुछ मुद्दों पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं।
ट्रम्प ने गुरुवार शाम यह बात कही। संवाददाताओं ने जब श्री ट्रम्प से पूछा कि क्या वह इस वर्ष उत्तर कोरिया ने नेता किम से मुलाकात करेंगे, तो उन्होंने कहा, “हां कुछ मुद्दों पर...मुझे लगता है ऐसा संभव है।”
इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी 74 वें सत्र के दौरान होने वाली मुलाकात के इतर अमेरिका तथा उत्तर कोरिया के अधिकारियों के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है।