मैं और राहुल नये अध्यक्ष की चुनाव प्रकिया का हिस्सा नहीं: सोनिया

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में वह और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे;

Update: 2019-08-10 14:13 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में वह और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे।

पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की यहां पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक बीच में छोड़ कर अपने आवास की तरफ निकलते हुए श्रीमती गांधी ने कहा,“हम दोनों इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकते। मेरे और राहुल गांधी के अध्यक्ष के चुनाव में रहना सही है इसलिए हम लोग बाहर जा रहे हैं।”

इस बीच कार्य समिति की बैठक में पांच समितियों का गठन किया गया है जो अलग-अलग विचार विमर्श कर पार्टी के नये अध्यक्ष के लिए अपनी राय देंगी। 

Full View

Tags:    

Similar News