मैं और पीएम मोदी अपनी सोच में युवा हैं और भविष्य को लेकर आशावादी हैं: बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे है और गुलेल की उछाल जैसी तेजी से इसे दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में पहुंचा;
अहमदाबाद। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे है और गुलेल की उछाल जैसी तेजी से इसे दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।
#Gujarat: PM Modi and Israel PM Netanyahu to inaugurate the iCreate centre in Ahmedabad's Deo Dholera Village #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/JKwyrjLskV
नेतन्याहू ने आज अहमदाबाद जिले के बावला इलाके देव धोलेरा गांव में स्थित नवाचार तथा नयी पीढ़ी के उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली संस्था आइ-क्रियेट के औपचारिक उद्घाटन के मौके पर मोदी की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि आइ पॉड और आइ पैड के बाद अब दुनिया को आइ क्रियेट को भी जानने की जरूरत है जिसकी नींव मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में रखी थी। उन्होंने कहा कि मोदी ने तकनीक और युवाओं की ताकत को समझ लिया है।
I am delighted to be here. The world knows about iPads and iPods, there is on more i that the world needs to know about, that is iCreate: Israel PM Benjamin Netanyahu pic.twitter.com/VCIP04wlTE
उन्होंने कहा, ‘अब प्रधानमंत्री माेदी भारत को अपने नेतृत्व और सोच की ताकत से बदलने में जुटे हैं। वह भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं और इसे गुलेल जैसी तेज उछाल की तर्ज पर दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में पहुंचाने में लगे हैं। ऐसा वह नवाचार की ताकत के जरिये कर रहे हैं।’
दुनिया को बदलने की सोच रखने वाले युवा उद्यमियों के संक्रामक आशावाद की सराहना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह और मोदी, दोनो भी बहुत युवा और आशावादी हैं। दोनो अपनी सोच में युवा हैं और भविष्य को लेकर आशावादी हैं।
PM Modi and I are both very young and both very optimistic, we are young in our thinking & optimistic about the future: Israel PM Benjamin Netanyahu pic.twitter.com/kfF1BG14UO
उन्होंने कहा कि आइ क्रियेट इजरायल और गुजरात के बीच आपसी सहयोग का कोई पहला अवसर नहीं है। 2001 में गुजरात में आये भयावह भूकंप के दौरान इजरायल ने कई फील्ड अस्पताल स्थापित किये थे।
एक सौ साल पहले इजरायल के हायफा शहर की मुक्ति के लिए हुई लड़ाई में कई भारतीय सैनिक सम्मिलित हुए थे जिनमें से कई गुजराती थे।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल भारत के साथ जल, कृषि, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में भागीदारी के लिए तैयार है।
उन्होंने अपने करीब आठ मिनट लंबे अंग्रेजी में दिये गये भाषण का समापन जय हिंद, जय भारत और जय इजरायल कह कर किया।
Jai Hind! Jai Bharat! Jai Israel! Thank you Prime Minister Modi, thank you all!: Israel PM Benjamin Netanyahu concludes his address at the iCreate centre pic.twitter.com/R9fBSaOZAi
Many Indian soldiers who lost their lives during the liberation of Haifa were Gujaratis. Thank you Gujarat: Benjamin Netanyahu pic.twitter.com/cx5VCNIj0o