अपने संसदीय क्षेत्र में आग लगने की घटना से चिंतित हूं : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद हर्षवर्धन ने आज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की घटना पर चिंता जताई

Update: 2020-05-26 17:22 GMT

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद हर्षवर्धन ने आज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की घटना पर चिंता जताई। हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की खबर से चिंतित हूं। संतोष का विषय है कि इस आगजनी में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। समय रहते आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने जो मुस्तैदी दिखाई, वो सराहनीय है।"

मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक के #केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की खबर से चिंतित हूं।
संतोष का विषय है कि इस आगजनी में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
समय रहते आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने जो मुस्तैदी दिखाई, वो सराहनीय है। @BJP4Delhi

— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 26, 2020

आज सुबह दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने कहा कि इमारत में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुज गर्ग ने  बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित जूता-निर्माण फैक्ट्री से सुबह 8.34 बजे आग लगने की सूचना मिली।

यह 12 घंटे के भीतर दिल्ली में आग लगने की दूसरी घटना है। 25-26 मई की रात तुगलकाबाद के झुग्गियों वाले इलाके में आग लगने से लगभग 250 झोंपड़ियां जल गईं। आग में कोई घायल नहीं हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News